‘किस किस को प्यार करूं 2’ की शूटिंग करते बेहोश हुई कपिल की हीरोइन आयशा

0
66

कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों भोपाल में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके साथ फिल्म के अन्य स्टार्स भी हैं। फिल्म की शूटिंग हाल ही में डीबी मॉल में हुई। इस लोकेशन से शूटिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा की को-एक्ट्रेस आयशा खान शूटिंग करते-करते अचानक बेहोश हो गईं।

भोपाली पॉइंट्स नाम के एक इंस्टाग्राम पेज से आयशा खान का वीडियो शेयर किया गया है, जिसके ऊपर टेक्स्ट लिखा है, आयशा खान भोपाल में शूटिंग के दौरान बेहोश हुईं। वीडियो में आयशा कुर्सी पर बैठी हुई हैं और उनकी टीम उनका ख्याल रख रही है। हालांकि, आयशा के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा है, इसका बेहोश होने का नाटक अभी भी चालू है।अन्य यूजर का कमेंट है, ये तो बिग बॉस में डेली होती थी।

अन्य यूजर ने लिखा है, इसको बिग बॉस में भी चक्कर आते थे। एक यूजर का कमेंट है, ये उसका बिग बॉस का डेली रुटीन था। कुछ यूजर्स आयशा खान का बचाव कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें लो बीपी की गंभीर समस्या है। 22 साल की आयशा खान 2020 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। सबसे पहले उन्होंने एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। बाद में वे ‘बालवीर’ में नजर आईं। आयशा खान ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दी थीं। वे तेलुगु सिनेमा की ‘मुख चित्रम’, ‘ओम भीम बुश’, ‘गैंग्स आॅफ गोदावरी’ जैसी फिल्मों में भी दिख चुकी हैं। ‘किस किस को प्यार करूं’ के अलावा हिंदी में आयशा खान को ‘द ई घोस्ट’ और ‘जाट’ जैसी फिल्मों में भी देखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here